Firearms Recover – गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इकबालपुर पुलिस थाना टीम ने एक फ्लैट में छापेमारी की।
Firearms Recover
छापेमारी के दौरान फ्लैट से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए। कोई भी वेध कागज या लाइसेंस नही दिखा पाने के कारण पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद साहबाज (30) है। उसके पास से 4 देशी सिंगल शॉटगन, 1 देशी 9 मिमी पिस्तौल, 9 मिमी पिस्तौल की 4 देशी खाली मैगज़ीन,
9 मिमी पिस्तौल की 10 गोलियाँ, राइफल के 9 कारतूस, राइफल के 3 कारतूस, 2 लोहे के बने चाकू, 1 लोहे का बना चाकू मिला।
एकबालपुर पुलिस ने धारा 25(1)(a)/(1)(B)(a) शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत उसपर मामला दर्ज कर लिया है।