Firearms Recover – मंगलवार रात खिदिरपुर से एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
Firearms Recover
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद कामरान खान (26) है, जो इकबालपुर का रहने वाला है। उसे AJC बोस खिदिरपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार रात शक होने पर पुलिस ने उसे रोका। उसकी स्कूटी WB102818 की
तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान, उसकी स्कूटी की डिक्की से एक देसी सिंगल शॉट आग्नेयास्त्र बरामद किया गया, जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड था।
मामला हेस्टिंग्स थाना में केस नंबर 09, में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1a)/29 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
