Firearms Recovery – गोपनीय सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर मैदान थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह बाबूघाट बस स्टैंड पर दो व्यक्तियों को धर दबोचा।
Firearms Recovery
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम आयुष कुमार झा और पीयूष गुप्ता हैं। पुलिस ने उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक देसी देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे इन हथियारों को बेचने की नीयत से वहां आए थे। उनके खिलाफ मिदान थाना में मामला दर्ज किया गया है।
बाद में जांच के दौरान यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी कुछ दिनों पहले मुचिपाड़ा थाना क्षेत्र में हुई एक फायरिंग की घटना में भी संलिप्त हैं।
पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है। जानने की कोशिश की जा रही है कि वे किसे बेचने आए थे।
