Firearms Recovery – मुर्शिदाबाद से आग्नेयास्त्र बरामद, एक गिरफ्तार

बंगाल

Firearms Recovery –  देर रात मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाना के बधुरपारा इलाके में की छापेमारी की गई।

Firearms Recovery

जिसमें एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्रों और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। मेंमिल्टन सरकार नामक व्यक्ति के घर की तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से एक देशी आग्नेयास्त्र और तीन राउंड गोलियां बरामद की गई। रानीनगर पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को 7 दिनों की पुलिस हिरासत के अनुरोध के साथ अदालत में भेज दिया। 

पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि व्यक्ति ने घर में आग्नेयास्त्र क्यों रखे थे। वे कहां से आए थे और इसमें और कौन शामिल है।

Share from here