कोलकाता। केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कोलकाता इकाई ने 9.780 किलो सांप के जहर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो लोगों की पहचान झारखंड निवासी अरुण कुमार (32) और बीरबल कुमार (24) के तौर पर हुई है। ये दोनों सांप का जहर लेकर पश्चिम बंगाल के रानीगंज पहुंचे थे।




सबसे पहले इन दोनों की गिरफ्तारी गुरुवार शाम की गई थी। उसके बाद इनसे मैराथन पूछताछ की गई तो इन लोगों ने रानीगंज के उस शख्स का नाम बताया जिसके यहां सांप का जहर पहुंचाया जाना था। एनसीबी की टीम ने तुरंत वहां भी छापेमारी की और जहर मंगाने वाले अशोक सिंह तथा उसके बेटे बिक्रम सिंह को धर दबोचा।
इस बारे में एनसीबी की ओर से शुक्रवार सुबह विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि पकड़े गए सांप के जहर की कीमत करोड़ों में है। तस्करों ने जहर को हजारीबाग से एकत्रित किया था और डिलीवरी देने के लिए रानीगंज पहुंचे थे। इस बीच रास्ते में ही रोककर एनसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।
सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए इन लोगों ने अपनी चार चक्का गाड़ी में विशेष गुप्त केबिन बनाकर जहर छिपाया था। इनसे पूछताछ कर यह पता चला है कि इनका एक पूरा गिरोह है जो बंगाल, बिहार, ओडिशा और अन्य क्षेत्रों में सांप के जहर की तस्करी करता है। उन लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश में एनसीबी की टीम जुट गई है।
