G20 live brazil

G20 LIVE – भारत ने सौंपी ब्राजील को G20 की अध्यक्षता, मोदी बोले- नवंबर में हो वर्चुअल सेशन

देश

G20 LIVE – G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हो गया है। पीएम मोदी ने BRAZIL को G20 की अध्यक्षता सौंपी हैं। अगले साल ब्राजील में जी-20 समिट का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अध्यक्षता ब्राजील करेगा।

G20 LIVE – नवंबर के अंत में जी-20 का वर्चुअल सेशन रखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक जी-20 की अध्यक्षता है। अभी भारत के पास ढाई महीने हैं। नवंबर के अंत में जी-20 का वर्चुअल सेशन रखें, ताकि तय विषयों की समीक्षा की जा सके। उम्मीद है आप सब इससे जुड़ेंगे। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का रोडमैप सुखद हो। संपूर्ण विश्व में शांति का संचार हो।

G20 live brazil
Image Source – X/Narendra Modi
Share from here