Gangaur – प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणगौर की तैयारियां मिनी राजस्थान कहे जानेवाले बड़ाबाजार में जोर शोर से चल रही है। सभी मंडलियां मेले की तैयारी में लगी हैं।
Gangaur
श्री श्री मनसापूरण गवरजा माता सेवा ट्रस्ट की ओर से जानकारी देते हुए मेला कमिटी के मंत्री बुलाकी हर्ष ने बताया कि 30 मार्च को शाम 6 बजे गणगौर मेले का उद्घाटन होगा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय देवेंद्र दत्ता लेन (मनसा चौक) में समाज के गणमान्य व्यक्तियों और विशिष्ट अथितियों की उपस्थिति में समारोह की शुरुआत होगी।
बुलाकी हर्ष ने बताया कि 31 मार्च और एक अप्रैल को शाम 4 बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। बता दें कि गणगौर राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जो चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को होता है।
इस दिन कुंवारी लड़कियां व सुहागिनें शिवजी (इसरजी) और पार्वती (गौरी) की पूजा करती हैं। गणगौर होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक 18 दिनों तक चलने वाला पर्व है।
