breaking news

Gangster Anil Dujana – गैंगस्टर अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश

गैंगस्टर अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया।

Gangster Anil Dujana – पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार कर रही थी छापेमारी

जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी। इसके बाद अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

Share from here