पश्चिम बंगाल में जानलेवा महामारी कोविड-19 ने एक और प्रोफ़ेसर की जान ले ली है। इसकी चपेट में आने की वजह से गौड़बंग विश्वविद्यालय की कला विभाग के डीन विकास राय की मौत हो गई है।
वह बांग्ला विभाग के प्रोफ़ेसर थे। सोमवार रात उनकी मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से वह मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे। परिजनों ने बताया है कि उनकी हालत शुरुआत में सुधर रही थी लेकिन बाद में बिगड़ती गई और दम तोड़ दिया है।
