Gautam Gambhir Rajat Sharma

Gautam Gambhir Rajat Sharma – गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ विवाद की खबर को लेकर पत्रकार रजत शर्मा पर साधा निशाना

खेल

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बिच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले को लेकर पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बिना नाम लिए पत्रकार रजत शर्मा (Gautam Gambhir Rajat Sharma) पर बड़ा हमला बोला है ।

Gautam Gambhir Rajat Sharma – Rajat Sharma ने Gautam Gambhir और कोहली के विवाद के बाद चलाई थी खबर

दरअसल, पत्रकार रजत शर्मा ने गंभीर और कोहली के विवाद के बाद एक खबर चलाई थी जिसमे उन्होंने गंभीर पर ही आरोप लगाए थे। इसको लेकर गौतम गंभीर काफी नाराज है । गौतम गंभीर ने बिना कोई देरी किए ट्वीट किया जो काफी चर्चा में है। यह ट्वीट गौतम गंभीर ने बिना नाम लिए किया है।

उन्होंने लिखा कि “दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता के रूप में भुगतान किए गए पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।

उल्लेखनीय है कि रजत शर्मा ने सभी को हैरान करते हुए दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से 16 नवंबर 2019 को इस्तीफा दे दिया था। इसका कारण उन्होंने संस्था के बीच चल रही ‘खींचतान और दबावों’ में पद पर बने रहने में असमर्थता बतायी थी।

Share from here