Election Result

Ghatal Election – भाजपा प्रार्थी हिरन चटर्जी ने लगाए काफिले को रोकने, एजेंट को न बैठने देने के आरोप, कहा – केंद्रीय वाहिनी और टीएमसी की हुई सेटिंग, स्थिति तनावपूर्ण

बंगाल

Ghatal Election – वोट शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। घाटाल से भाजपा प्रार्थी हिरन ने आरोप लगाया है।

Ghatal Election

उन्होंने कहा कि केशपुर में एजेंटों को डराया जा रहा है। तृणमूल के लोगों ने एजेंट को पीटा है। साथ ही कई बूथों पर एजेंट न बैठने देने का आरोप लगाया है।

हिरन के काफिले को भी पुलिस ने रोक दिया था। इसपर हिरन ने कहा कि उनके काफिले में सिर्फ 4 गाड़ियां हैं और पुलिस उन्हें रोक दिया।

हिरन ने 144 धारा वाले इलाके में भीड़ होने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस और हिरन की बाताबाती हो गई।

हिरन ने कहा कि केंद्रीय वाहिनी निष्क्रिय हो रखी है। हिरन ने केंद्रीय वाहिनी और टीएमसी के बीच सेटिंग का आरोप लगाया है।

Share from here