breaking news

Goa Cylinder Blast – गोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग, 23 की मौत

गोवा

Goa Cylinder Blast – गोवा के मशहूर नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया।

Goa Cylinder Blast

देर रात करीब 1 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसके बाद कुछ ही पलों में पूरा का पूरा क्लब आग की लपटों से घिर गया।

इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें ज्यादातर क्लब के कर्मचारी हैं। 23 मृतकों में 3 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं।

वहीं 50 घायलों को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर पीएम मोदी ने भी गहरा शोक जताया है।

उन्होंने कहा कि गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपये की एक्स-ग्रेसिया दी जाएगी। वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Share from here