Goa Stampede -गोवा के शिरगांव में श्री लैराई यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई।
Goa Stampede
हादसे में 50 से ज्यादा लाेग घायल हैं, जिनमें 20 गंभीर हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जात्रा में भगदड़ के बाग सीएम प्रमोद सावंत ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने बताया कि हादसे की जानकारी होने के बाद उनके पास पीएम मोदी का फोन आया।
पीएम ने उन से हालात का जायजा लिया साथ ही हादसे पर दुख जताया। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार माना जा रहा है कि बिजली का झटका लगने की बात की अफवाह के फैलने के कारण ही जात्रा में मौजूद भक्तों के बीच भगदड़ मची।
हालांकि, इस घटना को लेकर अभी भी जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद ही भगदड़ मचने के मुख्य कारणों का पुख्ता तौर पर पता चल सकेगा।
Goa Stampede – श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला हिंदू धार्मिक उत्सव है। जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है।
इसमें गोवा, महाराष्ट्र, और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु आते हैं। जात्रा 2 मई की शाम से 3 मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ।