गोबरडांगा नगर पालिका में तृणमूल को राहत देते हुए वार्ड नं. 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष दत्त ने अपना नाम वापस ले लिया है। तृणमूल ने इस बार गोबरडांगा नगर पालिका के दो बार के मेयर को मैदान में नहीं उतारा है। इसलिए वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े। नाम वापस लेने के लिए दिए गए 48 घंटे की समय सीमा से पहले गोबरडांगा से निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष दत्त ने नाम वापस लिया।
