Gold Smuggling – एयरपोर्ट पर कस्टम ने करीब ढाई करोड़ का सोना जब्त किया गया है। ये सोना जूस के टेट्रा पैक में छुपाकर लाया गया था।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैंकॉक से दिल्ली की फ्लाइट में एक व्यक्ति की जांच करने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए।
जांच के दौरान जब शख्स के बैग में रखे जूस के टेट्रा पैक को खोला गया तो उसमें सोना निकला। जब्त सोने का वजन 4 किलो 200 ग्राम है जिसकी कीमत लगभग 2.24 करोड़ है।
टेट्रा पैक में छोटे-छोटे पैकेट्स में सोने के बिस्किट रखे हुए थे। अधिकारियों ने पहले जूस के पैक को काटा फिर उसमें से सोना निकाला।
