Gold Smuggling – जूते में छिपाकर लाया जा रहा था सोना, बीएसएफ दक्षिण बंगाल ने 1 को किया गिरफ्तार

बंगाल

Gold Smuggling – बीएसएफ ने सोने के बिस्किट की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। जलांगी में बीएसएफ ने एक युवक को गिरफ्तार कर 4 सोने के बिस्किट बरामद किए है।

Gold Smuggling

जब्त 4 बिस्कुट की कीमत 37 लाख रुपये के करीब है। घटना भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मुर्शिदाबाद के जालंगी में फर्जीपारा बीओपी प्वाइंट नंबर 1 पर हुई।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, चेकिंग के दौरान बाइक पर बीओपी प्वाइंट पार करते समय चेकिंग प्वाइंट पर युवक का व्यवहार संदिग्ध लगा। तलाशी के दौरान जूतों के अंदर से दो-दो करके चार सोने के बिस्किट बरामद हुए।

पूछताछ के बाद युवक का नाम पता चला है, उदय नगर चार कॉलोनी का रहने वाला अमीनुल मोल्ला कुछ पैसे के बदले सोना पार कराने का काम करता था।

Share from here