संसद में शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा से विपक्ष के 12 निलंबित सांसदों के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने आज बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन दलों को बुलाया गया है, जिनके सदस्य निलंबित हैं।
हालांकि इस मामले पर अब विवाद भी शुरू हो गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित करने के बजाए केवल 4 दलों के नेताओं को आमंत्रित करने को अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार बताया।