Governor CV Anand Bose holds meeting with Vice Chancellors in North Bengal

Governor CV Anand Bose – राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर बंगाल में कुलपतियों के साथ की बैठक

बंगाल

राज्य-राजभवन टकराव के बीच सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने उत्तर बंगाल के कुलपतियों के साथ बैठक की। बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय समेत 13 विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद हुए।

Governor CV Anand Bose holds meeting with Vice Chancellors in North Bengal

राज्यपाल सीवी आनंद बोस उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में पहुंचे तो उन्हें छात्र संगठन के तीव्र गुस्से का सामना करना पड़ा। जैसे ही राज्यपाल की कार उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची, टीएमसीपी और युवा तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने सीवी और बोस को काला झंडा दिखाया।

Share from here