राज्यपाल सीवी आनंद बोस की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वह शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात अमित शाह के संसद भवन स्थित कार्यालय में होगी। राजनीतिक जानकार इस मुलाकात को पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात में काफी अहम मान रहे हैं। गृह मंत्री के साथ बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुद्दा उठ सकता है।
