breaking news

मालदा में मृतकों के परिजनों से मिले राज्यपाल CV Ananda Bose

बंगाल

मिजोरम में निर्माणाधीन रेल ब्रिज हादसे में जान गंवाने वाले मालदा के लोगों के परिवारों से राज्यपाल CV Ananda Bose ने मुलाकात की। उन्होंने उनके साथ खड़े रहने का वादा किया। राज्यपाल ने मृतकों के परिवारों को 9.5 लाख रुपये का चेक और 50,000 रुपये नकद सौंपे। राज्यपाल का शुक्रवार सुबह वंदे भारत से मालदा के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था। लेकिन यांत्रिक खराबी के कारण ट्रेन रद्द कर दी गयी। बाद में राज्यपाल हावड़ा से युवा एक्सप्रेस से मालदा गये।

Share from here