राज्य में बच्चों के बीमार पड़ने की घटना पर आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि बच्चों की बीमारी का मामला संबंधित लोगों के साथ उनके संज्ञान में भी आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का भी ध्यान आकर्षित किया गया है।
सामूहिक प्रयास से इस प्रकार की परिस्थिति के निराकरण की बात भी राज्यपाल ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चो से जुड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए और स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ होने की भी उम्मीद की।
