राज्यपाल सीवी आनद बोस ने कालियागंज की घटना (Governor on Kaliaganj ) की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से ली। राज्य द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं? मुख्य सचिव ने राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो से भी बात की। हालात को देखते हुए राज्यपाल ने दिल्ली में अपना कार्यक्रम स्थगित कर वापस लौटने का फैसला किया है।
	