रेसलर खली भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

दिल्ली

रेसलर खली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। WWE के रेसलर खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ की।

द ग्रेट खली ने कहा कि बीजेपी ज्वाइन करके उनको अच्छा लग रहा है। वह बोले कि शायद ही कोई ऐसा देश बचा होगा जहां मैंने रेसलिंग नहीं की हो। पैसे कमाने होते तो अमेरिका में ही रहता। लेकिन मैं भारत आया क्योंकि देश के प्रति मेरे अंदर प्यार है। मैंने देखा है कि मोदी के रूप में देश को सही प्रधानमंत्री मिला है। मुझे लगा क्यों ना देश में रहकर, साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में योगदान दूं। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हैं।

Share from here