सनलाइट, कोलकाता। माध्यमिक परीक्षा देने जाते हुए छात्रों का वार्ड 31 में अभिनंदन किया गया। काकुरगाछी चौराहे पर ऑटो स्टैंड के पास भाजपा उत्तर कोलकाता सचिव लक्ष्मीनारायण ओझा ने माध्यमिक की परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राओं को मिठाई का पैकेट, पानी की बोतल तथा कलम दे कर अपनी शुभकामनाएं दी।
ओझा ने उनके अभिभावकों को भी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। छात्रों के साथ आए अभिभावकों ने यह देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस कार्य को सराहा।
लक्ष्मी ओझा ने छात्रों को परीक्षा में किसी भी तरह का तनाव ना लेते हुए खुश मन से परीक्षा देने की सलाह देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको अपनी एकाग्रता पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
इस अवसर पर किशन राजपूत, मुकुंद दुबे, अनुराग ओझा, राहुल सिंह, समीर, सूरज सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।