Grok AI – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने Grok AI से जुड़े अश्लील कंटेंट विवाद पर अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
Grok AI
कंपनी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 3,500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं और 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए हैं।
X ने कंटेंट मॉडरेशन को और मजबूत करने का भी वादा किया है। यह कदम ऑनलाइन अश्लीलता और महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामलों पर बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है।
कंपनी ने भारत सरकार को भरोसा दिया है कि वह भारतीय कानूनों के अनुसार काम करेगी। दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था।
इसके बाद केंद्र सरकार ने उसी दिन X से कहा था कि वह AI ऐप Grok से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानून कार्रवाई की जाएगी।
