Gujarat – गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
Gujarat
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फट गया जिसके कारण हादसा हुआ। बताया गया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री के अंदर 30 मजदूर काम कर रहे थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची है। मंगलवार सुबह पटाखा फैक्ट्री से धमाके की आवाजें सुनाई देने लगी।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पटाखा फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही थीं। तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के साथ एसडीआरएफ की टीम को दी गई।
