आज दोपहर 1:30 बजे गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण,गांधीनगर राजभवन आयोजित होगा। कुल 27 मंत्रियों को दिलाई जा सकती है ।
शपथ से पहले नो रिपीट थियरी की वजह से बुधवार को गुजरात भाजपा में अंदरूनी विरोध हुआ था और उसकी वजह से शपथविधि टालनी पड़ी थी। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में नए चेहरों को ही जगह दिया जाएगा।
ये लोग बनाए जा सकते हैं मंत्री
आत्माराम परमार, किरीट सिंह राणा, जगदीश पटेल, राकेश शाह, राजेन्द्र त्रिवेदी, नीमाबेन आचार्य, निमिषा सुथार, सी.के. राउलजी, जीतू चौधरी, रमण पटेल, ऋषिकेश पटेल, वीरेंद्र जाडेजा, दुष्यंत पटेल, आर.सी.मकवाणा, देवा मालम, राघवजी पटेल, जगदीश पंचाल, गोविंद पटेल यह सारे विधायक नए मंत्री बन सकते है।
