कोलकाता। स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर कॉटन स्ट्रीट यंग बॉयज क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 42 के बच्चो को ज्ञानोदय सम्मान निधि के रूप में 43 बच्चो को स्कूल की फीस दी गई।
कार्यक्रम के संयोजक महेश शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था की ओर से प्रति वर्ष कई बच्चो को शिक्षा के लिए सहायता दी जाती हैं। भविष्य में देश को ओर उन्नत बनाने में यही पीढ़ी अपना योगदान देगी। यदि यथासंभव बच्चो की उच्च शिक्षा में अपना योगदान दिया जाए तो भविष्य में भारत ही विश्व का नेतृत्व करेगा।
कार्यक्रम में बनवारीलाल सोती, पार्षद सन्तोष पाठक,सुशील ओझा, राकेश अरोड़ा(फूलबाबू), नरेंद्र रुइया, सांवरमल अग्रवाल, रौनक अरोड़ा, त्रिलोकचंद अग्रवाल, पवन कोकरा, विजयश्री रावत, सरिता अग्रवाल, ज्योति शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद था।
कोरोना महामारी के दौरान कई परिवारों की मुख्य समस्या बच्चों के स्कूल की फीस ही रही है जिसे संस्था की और से कम करने का प्रयास किया गया। तुलापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव,देवसर माता भक्त मण्डल,कलकत्ता जूट गुड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से धनराशि एकत्रित की गई।
कार्यक्रम की सफलता के लिए मनोज लुहारिवाला,राजू सरावगी, शंकर धर, अनुज डाचोलिया, प्रदीप शर्मा, पीताम्बर कामत, अनूप सिंह, तापस कर, जयप्रकाश पांडेय, रबिन्द्र सिंह, मनोज सोनकर, राजेश गुप्ता, राशिद भाई, दीपक शर्मा, गौरव रेखी, मुकेश केवट, अमृत उपाध्याय सहित कई लोग सक्रिय थे।
