कोर्ट के आदेश के बाद आज से होगा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी का काम, मुस्लिम पक्ष ने कहा- मस्जिद में सर्वे का होगा विरोध

उत्तर प्रदेश

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम आज होगा। ये काम कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा।

 

मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा, इनमें से एक तहखाने की चाभी प्रशासन के पास और दूसरे की चाभी मस्जिद पक्ष के पास है। इस पूरे सर्वे में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान है। इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी।

 

गुरुवार को यह तय हो गया कि श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रहों, की स्थिति का सर्वे होगा। हालांकि गुरुवार शाम को अजय कुमार मिश्रा जोकि वकील कमिश्नर अदालत की तरफ से नियुक्त किए गए हैं, उन्होंने अपनी और साथ-साथ सर्वे किए गए सभी सामानों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिस पर अदालत ने इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को दी है यानी अब शुक्रवार तीन बजे यह सर्वे किया जाएगा।

 

दरअसल कोर्ट में याचिका आई थी जिसमे श्रृंगार गौरी मंदिर में रोजाना पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने की अपील की थी। कोर्ट से इजाजत की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि श्रृंगार गौरी का मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है और मस्जिद की दीवार से सटा हुआ है।

 

अंजुमन इंतजामियां मसाजिद जोकि ज्ञानवापी मस्जिद की संस्था है उसका मानना है कि मस्जिद परिसर के भीतर किसी तरह का सर्वे नहीं होना चाहिए और ना ही वह इसकी इजाजत देंगे। ऐसे में सवाल उठ रहे थे क्या अदालत द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर 6 मई को श्रृंगार गौरी और दूसरे विग्रहों की वीडियोग्राफी कर पायेगा?

Share from here