नंदी के सामने वाली दीवार गिराने को लेकर आज सुनवाई

उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में अब वाराणसी की सिविल कोर्ट आज यानी बुधवार को एक नई अर्जी पर सुनवाई करेगी। दरअसल श्रृंगार गौरी की पूजा करने की मांग करने वाली महिलाओं ने एक नई अर्जी दाखिल की है। नंदी के सामने वाली दीवार गिराने और तालाब से मछली हटाने की मांग पर आज सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की नाप और बंद तहखानों को तोड़कर कमीशन की कार्रवाही के लिए बीते मंगलवार को एक नई अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सीनियर डिवीज़न जज रवि कुमार दिवाकर आज यानी 18 मई बुधवार को मामले पर सुनवाई करेंगे।

सुनवाई को लेकर सस्पेंस

हालाँकि इस दाखिल नई अर्जी पर सुनवाई को लेकर आज थोडा बहुत सस्पेंस का माहौल है,क्योंकि आज वकीलों की ओर से एक सांकेतिक हड़ताल है। यूँ तो आज आज अदालत में दो मामलों पर सुनवाई होनी है। वहीं मंदिर पक्ष की ओर से कुछ और जगहों के सर्वे की मांग की गई है। तहखाने में मौजूद मलबे और दीवारों को हटाकर सर्वे की मांग है। साथ ही अब मस्जिद पक्ष की ओर से इस पर एक आपत्ति पेश होनी है।

Share from here