वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी विवाद में दायर याचिका पर चल रही सुनवाई आज भी जारी रहेगी। सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा न होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
सोमवार को हिंदू याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता हरि शंकर जैन ने कहा कि हमने अधिवक्ता आयुक्त को बदलने की याचिका पर अपनी आपत्ति दर्ज की है। अब दूसरा पक्ष हमारी आपत्ति का जवाब दाखिल करेगा और सुनवाई होगी। हमने अपनी आपत्ति में कहा है कि एडवोकेट कमिश्नर पर लगे आरोप निराधार हैं और सर्वे को रोकने के लिए ऐसा किया गया।
मस्जिद समिति के वकील अभय नाथ यादव ने बताया कि हम याचिकाकर्ताओं की आपत्ति पर अपना जवाब दाखिल करेंगे, और सुनवाई आज भी जारी रहेगी।
विवादित स्थल का वीडियोग्राफी कराने का निर्देश
दरअसल 8 अप्रैल को, विवादित स्थल पर पूजा के अधिकार की मांग करने वाली पांच महिलाओं की तरफ से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), वाराणसी, रवि कुमार दिवाकर ने अजय कुमार को मां श्रृंगार का सर्वेक्षण करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। जिसमें कोर्ट ने उन्हें विवादित स्थल पर वीडियोग्राफी तैयार कराने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।