हरिदेबपुर में फ्लैटों से सट्टा करने को लेकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप कुख्यात बदमाश शेख बिनोद के गिरोह के पर है। पुलिस की प्राथमिकी में शेख विनोद समेत 9 लोगों के नाम हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिदपुर के बनर्जी पाड़ा रोड स्थित एक फ्लैट में सट्टा चल रहा था। पुलिस ने बीती रात फ्लैट पर छापा मारा। कई दस्तावेज समेत 8 मोबाइल फोन व 37 हजार रुपये बरामद किए।