हरियाणा में जींद के पीपी सेंटर से 1710 वैक्सीन की डोज चोरी हो गई। ये हरियाणा में वैक्सीन चोरी का पहला मामला है। इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में वैक्सीन व रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले आ चुके हैं।
जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राम मेहरा वर्मा ने बताया, “अलमारियों के ताले टूटे हैं और वैक्सीन उठाई गई हैं। 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन चोरी हुई है।कुछ फाइलें भी चोरी हुई हैं।”
