- तीन दिन पहले आई थी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, दोबारा जांच के लिए सैंपल भेजा
हरियाणा की थानेसर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुभाष सुधा की शनिवार सायं अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया और कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
थानेसर विधायक सुभाष सुधा की शनिवार को तबीयब बिगड़ने पर मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया। मेदांता में सुभाष सुधा के दाखिल होते ही सोशल मीडिया पर उनके कोरोना संक्रमित होने की अफवाह वायरल हो गई। यही नहीं कोरोना संक्रमित की सूचना मिलते ही उनके परिचितों में भी हड़कंप मच गया। खासकर वे लोग ज्यादा सहम गए जो हर वक्त विधायक के साथ रहते थे। विधायक के साथ घूमने वालों ने इधर-उधर फोन कर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की। मगर जब उनके बेटे साहिल सुधा ने वायरल अफवाह विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि अभी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद उनके साथ रहने वालों ने चैन की सांस ली।
हालांकि एतियात के तौर पर सभी ने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया। कुरुक्षेत्र के सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह का कहना है कि तीन दिन पहले उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं कुरुक्षेत्र उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने स्पष्ट किया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके परिवार के सदस्य ही इस बारे में सही जानकारी दे सकते हैं।
