Hathras – उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
Hathras
इस घटना में 121 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है।
भगदड़ के लिए पुलिस और आयोजकों को जिम्मेदार बताया गया है। आयोग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी दिए हैं।
आयोग ने बताया है कि पुलिस अफसरों को हर आयोजन स्थल पर खुद जाकर मुआयना करना चाहिए और आयोजक जिन शर्तों पर कार्यक्रम की अनुमति लेते हैं, उसको सख्ती से लागू कराने का प्रावधान होना चाहिए।