कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की खबर भी मिली है। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त महीने के बाद से पश्चिम बंगाल में कोरोना पर लगाम लग जाएगा। इसकी वजह यह है कि अगस्त महीने से बंगाल के लोगों में Herd immunity विकसित होने लगेगी। यह कोरोना वायरस से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता है।
इस समय 14 से 15 फीसद लोग कोरोना से पीड़ित हैं। इस आंकड़े के 20 फीसद को पार करते ही शरीर में Herd immunity विकसित होनी शुरू हो जाएगी। एक बार Herd immunity विकसित होना शुरू होने पर कोरोना के प्रतिरोध में यह जादू की तरह काम करने लगेगा। किसी भी शहर के 20 फीसद लोगों के संक्रमित होते ही वहां के लोगों के शरीर में हर्ड इम्युनिटी विकसित होनी शुरू हो जाती है। इस हिसाब से हमारे शहर के लोगों के शरीर में अगस्त के मध्य तक हर्ड इम्युनिटी विकसित होना शुरू हो जाएगा।’ हालांकि इसके साथ ही सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया जा रहा है। मास्क का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मास्क के इस्तेमाल को बाध्यतामूलक कर दिया गया है।
