हिंदी दिवस पर छात्रों ने किया वेबिनार का आयोजन

सामाजिक
  • हिंदी भाषा के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देने वाले सभी वक्ता 10 से 16 वर्ष की उम्र के छात्र

हिंदी दिवस पर छात्रों द्वारा गूगल मिट पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक छात्र मुकुन्द व्यास ने गोपाल सिंह नेपाली की कविता की पंक्तियां पढ़ कर हिंदी दिवस की बधाई देते हुए आगन्तुकों का स्वागत किया।

 

इसके बाद मुकुन्द ने अन्य वक्ताओं को हिंदी भाषा के प्रति अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया। छात्र नमन शुक्ला ने अपने वक्तव्य में बताया कि आमतौर पर लोग हिंदी भाषा को प्रयोग करने में संकुचाते है, उन्हें लगता है कि अंग्रेजी में बोलने से सामने वाले व्यक्ति पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है जबकि ऐसा कुछ नहीं है। हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है, इसका प्रयोग करने में हमें गर्व की अनुभूति हुई चाहिए।

 

एक अन्य छात्र वासु जोशी ने बताया कि बावजूद उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान है वे अपने मित्रों से हिंदी में ही बात करते हैं। छात्र श्याम सुंदर व्यास ने सभी को धन्यवाद दे कर कार्यक्रम का समापन किया।

 

छात्र मुकुन्द व्यास ने बताया कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार की कड़ी में हमारा यह छोटा सा प्रयास था। मैंने शिक्षित और गरिमामय पद पर आसीन काफी लोगों को भी हिंदी में बात करते हुए देखा और सुना है और इसी से प्रेरणा लेकर मैंने अपनी राष्ट्र भाषा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

Share from here