सनलाइट, कोलकाता। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानो पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को भारतीय जनता पार्टी उत्तर कोलकात्ता जिला द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए इस आतंकवादी हमले की निंदा की। सभी ने एक स्वर से देश के साथ खड़े होने की बात कही।
गिरीश पार्क के निकट बस्ती उन्नयन सेल द्वारा संयोजक जय सिंह के नेतृत्व में चंद्र शेखर बासोटिया, पंकज सिन्घानिया, सुनील हर्ष, मो जहांगीर, मो आलमगीर, सुबोध चोधरी, नबोनाथ झा, आनंद खरवार, लक्ष्मी ओझा, नेमीचांद गुप्ता आदि ने मोमबत्तियाँ जलाई।
जोड़ाबागान मोड़ पर स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के निकट दिनेश रतेरिया के नेतृत्व में मीना देवी पुरोहित, महेश केडिया, जगत सिंह, मुकुंद झँवर, पूर्णिमा कोठारी, रंजना अग्रवाल आदि ने मूर्ति पर माला चढाकर शहीदों के चित्र के सामने मोमबत्तियाँ जला कर श्रद्धांजलि दी।
बिन्नाणी भवन के पास मातृ शक्ति वाहिनी द्वारा पूर्णिमा चक्रवर्ती के नेतृत्व में चंदा खरवार, यशवंत सिंह, उत्तम माली, करिश्मा खन्ना हसमुख श्रीमाली, रौशन हल्वाई, कमल सोनकर आदि द्वारा शहीद जवानों के चित्र पर मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
अपनी जान गवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मालापाड़ा मोड़ से शुरू कर कलाकार स्ट्रीट, नलिनी सेठ रोड़ होते हुए विभिन्न क्षेत्रों से एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें प्रभात जैन, संजय मण्डल, प्रमोद दुबे, मीना देवी पुरोहित, रितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता ने हिस्सा लिया।
