Election Result

Hooghly – बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और स्थानीय विधायक असीमा पात्रा आमने सामने, लगे चोर-डकैत के नारे

बंगाल

Hooghly के धनियाखाली में बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और स्थानीय विधायक असीमा पात्रा आमने सामने हो गईं।

Hooghly

चोर डकैत के नारे लगे जिसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी। पुलिस केंद्रीय वाहिनी मौके पर पहुंच कर स्थिति सँभालने का प्रयास कर रही है।

लॉकेट ने कहा कि असीमा ने उन्हें डकैत कहा जिसके बाद उन्होंने चोर कहा। तृणमूल विधायक असीमा ने आरोप लगाया, भाजपा उम्मीदवार अपनी हार जानकर विभिन्न तरीकों से अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

लॉकेट ने आरोप लगाया कि तृणमूल छप्पा वोट की कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि लॉकेट के सामने रचना बंदोपाध्याय मैदान में है।

Share from here