breaking news

Howrah – आलमपुर में गोदाम में आग, 5 दमकल की गाड़ियां पहुंची

बंगाल

Howrah – हावड़ा के आलमपुर में एक गोदाम में आग लग गई है। आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया।

Howrah

घटनास्थल पर 5 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी आग बुझाने में मदद की।

अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण से लगी। बताया जा रहा है की थर्माकोल का गोदाम था जिसके कारण आग फ़ैल गई।

दमकल कर्मियों ने कहा कि फ़िलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग कैसे लगी, जरुरी व्यवस्था थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी।

Share from here