breaking news

howrah amta local derail – हावड़ा-आमता लोकल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

बंगाल

हावड़ा-आमता लोकल (howrah amta local derail) करीब 12:30-12:30 बजे पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि हादसा माजू स्टेशन में घुसने से पहले जगतबल्लभपुर के जादवबाटी इलाके में हुआ। लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई, तो वाहन की गति कथित तौर पर बहुत कम थी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इससे बड़े हादसे से बचा जा सका है। इसमें कई यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। खबर मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए।

Share from here