हावड़ा आशा द्वारा स्कूल बैग वितरित

सामाजिक

सनलाइट।हावड़ा आशा एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम में ” दिगम्बर जैन महिला समाज,बंगवासी ” की संस्था “स्नेह प्रयास” के सौजन्य से वार्ड २९ के विजय विद्यालय तथा रवीन्द्र शिक्षा सदन के 100 विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं केक वितरित किया गया । स्नेह प्रयास की तरफ से इस मौके पर सुनीता जैन (ट्रस्टी, दिगम्बर जैन बंगवासी समाज),मीनू पाटनी(अध्यक्ष स्नेह प्रयास) तथा संस्था के सदस्यों में नीलम जैन, चंदा पाटनी, सुनीता बड़जात्या, रंजना पाटनी, सीमा पान्ण्या, बबीता चूड़ीवाली, मंजु पाण्ड्या, सोनल जैन, प्रियंका सिंधई, मीना पाटनी, अनिता पाटनी, संगीता पाटनी रश्मि बड़जात्या, प्रेरणा बड़जात्या, महक जैन, खुशबू जैन, ज्योतिका जैन तथा रितु बड़जात्या आदि उपस्थित थीं। हावड़ा आशा एजुकेशनल के सचिव अजय तिवारी ने बताया कि शिक्षा सत्र २०१८-१९ में संस्था द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के १००० विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके पहले संस्था द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय एवं बापू विद्यापीठ (हिन्दी ), भवानी अपर प्राइमरी पाठशाला (प्रात:)के विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किया गया था।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *