breaking news

Howrah Fire – डुमूरजला में लगी भीषण आग

बंगाल

Howrah Fire – हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम के पास ड्रेनेज कैनाल रोड के पास बस्ती में आज शाम आग लग गई।

आग की चपेट में आने से कई झोपड़ियां खाक हो गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ है।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुँची। सौ से अधिक झोपड़ियां जल गयी हैं।

Share from here