breaking news

हावड़ा – जागछा में मृत पत्नी के शरीर के पास कई दिनों तक बैठा रहा पति

बंगाल

हावड़ा के जागछा में रॉबिंसन स्ट्रीट जैसी घटना देखने को मिली जहाँ अकेले रहने वाले वृद्ध पति अपनी मृत पत्नी के सड़ते शरीर के पास कई दिनों तक बैठा रहा। जब स्थानीय लोगों को घर से बदबू आने लगी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। जगाछा थाने के पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर में घुसने के बाद तुषार घर के फर्श पर बैठा दिखा। बगल में उनकी पत्नी तापथी चक्रवर्ती (67) का सड़ा-गला शव पड़ा था। स्थानीय निवासियों के अनुसार, तापती बीमार थी। तुषार और ताप्ती की एक ही बेटी है जो मुंबई में रहती है।

Share from here