Election Result

Howrah में टीएमसी – भाजपा में खूनी झड़प, रणक्षेत्र बना इलाका

बंगाल

Howrah के षष्टितल्ला इलाके में बीजेपी-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प हो गई है जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

Howrah

घटना में बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फट गया है जिसका आरोप तृणमूल पर लगा है। घटना में कई लोग घायल भी हुए है।

बताया जा रहा है कि इलाके में अस्थायी कैंप था। पहले शिकायत मिली कि कैंप में किसी ने तोड़फोड़ की है। खबर पाकर भाजपा प्रत्याशी मौके पर गये।

वहां पहुंचते ही स्थिति उग्र हो गई। रथिन चक्रवर्ती घायल कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उनके सामने ही एक बीजेपी समर्थक का सिर फट गया। खून बह गया।

इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। महिलाओं की झड़प की तस्वीरें भी देखने को मिली है। पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

Share from here