उच्च माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है। इस बार करीब 8.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। पिछली बार से इस संख्या में एक लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है। परीक्षा केंद्रों की संख्या 2 हजार 349 है। उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर सुरक्षा कड़ी है। फिरहाद हकीम परीक्षा शुरू होने से पहले चेतला गर्ल्स हाई स्कूल पहुँचे और रीक्षार्थियों को पेन, चॉकलेट, पानी की बोतल और ग्रीटिंग कार्ड दिए।
