नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच के सिलसिले में राहुल गांधी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम नरेंद्र मोदी से डरते नहीं हैं। उन्हें जो करना है वो कर लें। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह दबाव डालकर हमें चुप नहीं करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम लोकतंत्र बचाने का है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘ये धमकाने का प्रयास है। ये सोचते हैं कि थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं उसके विरूद्ध हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।’
