हैदराबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 5 नाबालिग और एक बालिग शामिल हैं। हाई प्रोफाइल केस से जुड़े आरोपियों का पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है जिसमें AIMIM विधायक के नाबालिग बेटे का नाम भी शामिल है।
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, ‘5 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों में सदुद्दीन मलिक ही बालिग है। आरोपियों में से 4 को जुवेनाइल होम में पेश किया जा चुका है जबकि बाकी 2 की आज पेशी होगी।’ मामले में मंगलवार को दो जुवेनाइल गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से एक विधायक का बेटा है।