शिक्षक घोटाला भर्ती मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल जांच के लिए ईएसआई जोका लाया गया। मंत्रिपद और दल के सभी पदों से हटाने के बाद मिडिया के सामने पहले बार आए पार्थ चटर्जी ने विस्फोटक बयान दे दिया। पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों के देते हुए उन्होंने कहा है कि मैं षड्यंत्र का शिकार हुआ हूं। उल्लेखनीय है कि पार्थ चटर्जी को कल ही मंत्रिपद और दल के सभी पदों से हटाया गया है।
