मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूँगा – राहुल गाँधी

देश

पीएम मोदी ने पैनिक में जो फैसला लिया उसका विपक्ष को फायदा मिलेगा

मेरे अगले भाषण से डरकर सदस्य्ता रद्द की गई

मेरे बारे में झूठ कहा गया कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी

राहुल गाँधी ने आज अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर आक्रमण के हर रोज नए उदाहरण मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एक ही सवाल पूछा था कि अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रूपए किसके हैं। सदन में सबुत देकर अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते पर बात कही थी। उन्होंने कहा कि रिश्ता नया नहीं है पुराना है जबसे मोदी जी सीएम थे। उसका सबुत मेने विमान में बैठे दोनों लोगों की फोटो देकर भी दिया था।

मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूँगा

राहुल गाँधी ने कहा कि मेरी स्पीच भी हटा दी गई। मैंने इसे लेकर चिठ्ठी भी दी। मैंने एयरपोर्ट को लेकर भी चिट्ठी दी की नियम बदलकर अडानी को एयरपोर्ट दिए गए हैं। इन सबका जवाब नहीं था तो मेरे बारे में झूठ कहा गया कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूँगा, रिश्ता क्या है पैसे किसके हैं। उन्होंने यह कहा कि मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूँगा।

पीएम मोदी ने पैनिक में जो फैसला लिया उसका विपक्ष को फायदा मिलेगा

एक सवाल के जवाब में राहुल गाँधी ने कहा कि मेरे अगले भाषण से डरकर सदस्य्ता रद्द की गई। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने पैनिक में जो फैसला लिया उसका विपक्ष को फायदा मिलेगा। पीएम ने विपक्ष को हथियार दे दिया है।

Share from here